sumedhaskitchen
| Forum role | Member since | Last activity | Topics created | Replies created |
|---|---|---|---|---|
| Member | Sep 14, 2015 (10 years) |
- | 3 | 0 |
- Forum role
- Member
- Member since
Sep 14, 2015 (10 years)
- Last activity
- -
- Topics created
- 3
- Replies created
- 0
Bio
भगवा का ध्वज लहराता था और लहराता रहेगा जब तक की यह पृथ्वी है।
6 लाख का परिवार हो जाने पर आप-हम सभी सनातन धर्मावलम्बियों को बहुत सारी शुभकामनाएं ।।
यह एक अत्यंत गर्व का क्षण है, जिस प्रकार से सभी सनातनियों ने @Hindu Rituals - हिन्दू रीति रिवाज के संघर्ष को सराहा है।हमारा लक्ष्य है की हमारे वेदों,उपनिषदों,शास्त्रों,ग्रंथों,महाकाव्यों,विभिन्न दर्शनों,रिति-रिवाज़ों एवं पौराणिक कथाओं का प्रचार एक सरल सी भाषा में इस समाज में तीव्र गति से प्रसारित हो ताकि साधारण जनमानस भी इन वैदिक उपाख्यानों तथा इनके चरित्रों को देख-सुनकर ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सके।आज के आधुनिक परिवेश में जिस तरह से हमें, हमारे सनातन पथ से भटकाने का षड्यंत्र किया गया है उसके फलस्वरूप, वर्तमान और भावी पीढ़ियों का नैतिक स्तर निम्न होता जा रहा है। ऐसे में हम सभी का कर्त्तव्य है की कोई भी सनातन पथ से भटक न जाये, इसलिए अपने सभी मित्रों,रिश्तेदारों,परिचितों के साथ ये सभी जानकारियां साझा करते रहें।
ध्यान रहे! भगवा का ध्वज लहराता था और लहराता रहेगा जब तक की यह पृथ्वी है।I हर हर महादेव || जय श्री राम ||